Friday , November 22 2024

हरदोई आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब की बरामद

 

आबकारी दुकानों के निरीक्षण में की गई टेस्ट परचेसिंग

*कछौना, हरदोई* जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा संडीला क्षेत्र में आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं टेस्ट परचेसिंग करायी गयी। टेस्ट परचेसिंग के दौरान मदिरा की बिक्री प्रिंट रेट पर ही होती हुई पायी गयी। विक्रेता एवं अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि दुकान का संचालन नियमानुसार करें। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 जितेंद्र प्रताप सिंह एवम थाना कछौना पुलिस टीम द्वारा ग्राम दीननगर, ग्राम महिपाल खेड़ा, ग्राम प्रतापपुर, ग्राम दिबियापुर, ग्राम कोथवा में दबिश की कार्रवाई की गई । दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 40 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 120 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में 3 अभियोग पंजीकृत किये गए। वहीं ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वह कच्ची शराब का सेवन न करें एवं अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की सूचना तत्काल आबकारी/पुलिस को दें।