जसवंतनगर: ग्राम सिरहौल में स्थित मिनी स्टेडियम में की बाउंड्री के पास से गुजर रही हाइटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से 22 वर्षीय यवक झुलस गया। झुलसी अवस्था में युवक को सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ग्राम सिरहौल मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन के तहत वालीबॉल प्रतियोगिता चल रही थी। उसी दौरान गेंद स्टेडियम की बाउंड्री पार चली गई तो ग्राम झीला निवासी भगत सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सौरभ जो प्रतिभाग कर रहा था वह बाउंड्री फांदकर गेंद लेकर बाउंड्री पर चढ़ा ही था उसी दौरान ऊपर लटक रही हाईटेंशन के तारो की चपेट में आकर झुलस गया। घटना से लोगो मे हड़कंप मच गया। पहले से ही कार्यक्रम में मौजूद पुलिस द्वारा झुलसकर घायल हुए युवक को सैफई इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई गई हैं।