Saturday , October 19 2024

औरैया अमावता गांव में डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग सावधान

 

ए,के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

अमावता में डेंगू का एक बच्चा पॉजिटिव मिला जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम सावधान हो गई और घर-घर जाकर डेंगू के सैंपल लेने लगी Dr कुलदीप सिंह और सर्वेशकुमारीआशा जो अमावता में कार्यरत है जो घर घर जाकर डेंगू के सैंपल ले रहे है और गांव के प्रधान के ऊपर कोई भी असर नहीं हो रहा है सरकार ने इतना धन खर्च किया है डेंगू के उपचार के लिए प्रधान सब हड़प कर गया है ना ही उसने कुछ छिड़काव करवाएं हैं और ना ही अन्न कोई उपचार जिससे गांव की जनता क्या करे और अमावता स्वास्थ केंद्र पर दवाई का इंतजाम भी नहीं है डॉक्टर कुलदीप का कहना है में क्या करू यहां तक कि सेंपल लेने के लिए निडिल को अपने पैसे से खरीद कर लाते हैं तब सेमल लिया जाता है