Tuesday , November 26 2024

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज होंगी आमने-सामने, ये होगी प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2021 के उतार-चढ़ाव वाले लीग स्टेज के बाद अब प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है। लीग स्टेज में अधिकतर समय चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टॉप पोजीशन हासिल करने की जंग देखने को मिली।

दोनों ने आखिर में टॉप दो टीमों में अपनी जगह पक्की की और आज पहले क्वालीफायर में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। पहले क्वालीफायर मैच के दौरान दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रविवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई (Dubai) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। साथ ही इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपनी ताकत झोंकेगी। वहीं जो भी टीम इस क्वालिफायर -1 में जीतेगी वो सीधे फाइनल का टिकट पक्का करेगी.

अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान चेन्नई ने 15 में बाजी मारी, जबकि दिल्ली 10 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। वहीं मौजूदा आईपीएल के पहले हाफ में मुकाबलों में दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था। दोनों ने पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि चेन्नई 8 बार फाइलन में जगह पक्की कर चुकी है।

CSK- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिसि, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

DC- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।