Friday , October 18 2024

हरियाणा: बीजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा को करना पड़ा किसानों के गुस्से का सामना, हुआ ये…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा को शनिवार को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.  इस दौरान बताया जाता है कि किसानों ने धक्का-मुक्की भी है.

गोविंद कांडा के साथ मौजूद बीजेपी नेता जसवीर सिंह चहल को बुरी तरह से धक्का भी मारा गया. इन धक्कों की वजह से चहल मुंह के बल जमीन पर गिरने से बाल-बाल बचे. किसानों के विरोध को देखते हुए गोविंद कांडा के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से निकालकर ले गए.

इससे पहले, बीजेपी के किसान मोर्चा की राज्य इकाई को संबोधित करते हुए, खट्टर ने कहा था कि 1000 लोगों को लाठी के साथ राज्य के विभिन्न स्थानों पर वॉलेंटियर समूह बनाना चाहिए और केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों का ‘इलाज’ करना चाहिए. उन्होंने कहा था, “लाठी उठाओ और उन उग्र किसानों को जवाब दो. हम सब कुछ देखेंगे.”