Sunday , October 20 2024

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित माँस के साथ आठ लोग गिरफ्तार

सुबोध पाठक

जसवंतनगर । नगर के मोहल्ला कटरा बिल्लोचियाँन् में कोतवाली पुलिस ने सुबह के समय छापा मारकर प्रतिबंधित पशु का एक कुंटल से अधिक मांस को काटकर बेचते हुए बरामद कर एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

विवरण के अनुसार पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोहल्ला कटरा विलोचिआन में सुबह के समय छापा मारा और वहां एक स्थान से एक कुंतल 30 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने वहां पर उपस्थित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक महिला भी शामिल है। बताते हैं इनमें से कुछ पशु काटकर बेचने वाले तथा कुछ खरीददार शामिल है ।

इस दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहल्ला कटरा बिल्लू छान के इलियास पुत्र निजामुद्दीन, नफीस पुत्र अब्दुल हमीद, मन्नू पुत्र हसमुद्दीन कुरेशी तथा अरशद पुत्र अलीमुद्दीन , इसी प्रकार ग्राम क़ुरसेना के जाहिद पुत्र अशरफ अली एवं सुलेमान पुत्र अली बख्श, मोहल्ला कटरा खूबचंद के मोहम्मद जुबेर, फक्कड़ पुरा की मेहरुन्निसा पत्नी शफ़ीक़ शामिल हैं । पुलिस ने प्रतिबंधित मां के साथ-साथ चार बड़े छुरा , तराजू बाट , कुल्हाड़ी बरामद की है। पुलिस को देख कर कुछ लोग भाग खड़े हुए थे पुलिस उनकी खोज में जुटी हुई है।

प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तारी करते समय कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह, उप निरीक्षक नीतेंद्र कुमार वशिष्ठ, उप निरीक्षक आशीष कुमार, उप निरीक्षक श्री कृष्ण, उप निरीक्षक सत्य प्रकाश, श्याम सिंह , हिमांशु, प्रभात ,सोन प्रकाश, छोटेलाल, रोशनी , जगन आदि शामिल हैं।पुलिस ने धारा 3/5/8/ गोवध निवारण अधिनियम तथा धारा 269 , 270 तथा 429 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

फ़ोटो- जसवंत नगर पुलिस के साथ गिरफ्तार हुए लोग।