देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को आए बीते एक दिनों के आंकड़े में सिर्फ 18,132 नए केस ही दर्ज किए गए हैं। यह 215 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इसके साथ ही रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए अब 98 पर्सेंट हो गया है।
आपको बता दें कि दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा उत्सव पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है. तो आइए हम यहां के कोरोना संक्रमितों पर नजर डाल लें. बंगाल में कोविड-19 के 760 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गये.
11 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 18,905 हो गयी. राज्य में 7,649 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं और 15,49,783 संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इनमें से 734 लोग शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ हुए.
एक तरफ नए केस 18,000 के करीब रहे हैं तो वहीं बीते 24 घंटों में 21,563 लोग रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों का आंकड़ा भी अब 2,27,347 ही रह गया है। यह पिछले 209 दिनों यानी 7 महीनों में सबसे कम आंकड़ा है।