Sunday , November 24 2024

इटावा चकरनगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ गांव बरेक्षा में

 

चकरनगर/इटावा।आज दिनांक12 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव श्री जसवीर सिंह यादव जी के संयोजन में प्राथमिक विद्यालय वरेछा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि रुपया तीन लाख से कम वार्षिक आमदनी वाला व्यक्ति निशुल्क विधिक सहायता का अधिकारी है उन्होंने आगे बताया की छोटे-मोटे विवादों में यदि पुलिस आपको गिरफ्तार करती है तो उसको नेम प्लेट और वर्दी में होना आवश्यक है बिना वर्दी और नेम प्लेट के गिरफ्तार नहीं कर सकती है सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता श्री त्रिपाठी ने पारिवारिक लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना, आम आदमी दुर्घटना योजना, मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी
उक्त शिविर में राम अवतार सिंह ग्राम प्रधान ,अमित कुमार पंचायत सचिव ,मोहम्मद शमीम विनोद कुमार, महेंद्र सिंह ,विजय बहादुर, प्रमोद सिंह ,आंगनबाड़ी और आशा बहू तथा रोजगार सेवक उपस्थित रहे।