Saturday , October 19 2024

गर्मियों के मौसम में बालों के लिए ऐसे बनाएं होम मेड हेयर सीरम, देखें इसकी सरल टिप्स

हम अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए तमाम उपाय करते हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में बालों रूखे और बेजान नजर आते हैं. ऐसे में बालों को मॉश्चराइज रखने के लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती है. सीरम बालों के धूप की वजह से होने वाले नुकसान से बचाता है. बालों में सीरम लगाने से आपके बाल चमकदार और हेल्दी दिखते हैं.

महिलाओं को उनके हेयर टाइप के हिसाब से सीरम चुनना चाहिए. हेयर सीरम आपके बालों को चमकदार बनाने के साथ ड्राइनेस और फ्रिजीनेस को भी कम करता है. हेयर सीरम सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट होता है जो बालों को हानिकारक कैमिकल और पदार्थ से बचाता है. आइए जानते हैं हेयर टाइप के हिसाब से कौन सा सीरम चुनना चाहिए.

सामग्री-

अश्वगंधा पाउडर- 2 बड़े चम्मच
नारियल तेल- 3 बड़े चम्मच
गिलोय- बालों की लंबाई के अनुसार

विधि-

1. सबसे पहले तीनों चीजों से मिक्सी में पेस्ट बनाएं।
2. तैयार पेस्ट को बालों पर करीब 30 मिनट तक लगाएं।
3. बाद में इसे ताजे पानी व माइल्ड शैंपू से धो लें।
4. हफ्ते में 1 बार इस हेयर पैक को लगाने से ही आपको फर्क नजर आएगा।

फायदा

इससे बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। ऐसे में हेयर फॉल की परेशानी दूर होकर नए बाल उगने में मदद मिलेगी। साथ ही सफेद बालों की परेशानी दूर होकर बालों में चमक आएगी।