Saturday , November 23 2024

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर मानसिक रूप से परेशान युवक ने दी जान

दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर मानसिक रूप से परेशान युवक ने दी जा

गांव की ही महिला ने लगाया था आरोप ट्यूबेल पर की आत्महत्य

बेनीगंज। दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।रविवार को उसे कोतवाली बुलाया गया था।लेकिन उससे पहले ही वह फंदे पर झूल गया।उसकी जेब में सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने फर्जी एफआईआर से दुखी होकर जान देने की बात कही है।मृतक के स्वजन ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिवार की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसेपुर निवासी आशुतोष अवस्थी खेती बाड़ी करता था कुछ दिन पूर्व गांव की ही एक महिला ने उसके ऊपर आरोप लगाया था।हालांकि बाद में सुलह हो गई थी लेकिन कुछ दिन बाद फिर मामले की शिकायत की गई जैसा कि आशुतोष के भतीजे शुभम अवस्थी ने बताया कि महिला ने 156/3 के तहत अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था और उसी में आदेश पर पुलिस ने शनिवार को आशुतोष के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर ली थी।शनिवार को पुलिसकर्मी गांव आए थे और रविवार को कोतवाली बुलाया गया था आशुतोष शर्मा खेत पर मक्का देखने की बात कह कर निकल गए तलाश करने पर खेत में बने निजी ट्यूबवेल में रस्सी से उनका शव लटकता हुआ मिला उनकी जेब में 3 पेज का सुसाइड नोट भी मिला शुभम और उसके स्वजन ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति को ही आशुतोष की मौत का जिम्मेदार बताया है।कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि अदालत ज्यादा आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई थी।

आसुतोष के पास मिले तीन पेज सुसाइड में से दो पेज गायब कर लिए गए।और एक पेज सामने आया।
आशुतोष ने सुसाइड नोट में लिखा। कि
सब फर्जी केस करते है,नही चाहिए ऐसी जिंदगी
सॉरी मम्मी एंड पापा।सॉरी ब्रदर एंड सिस्टर।
अभी लाइफ मिली तो सब अदा कर दूंगा अब नहीं चाहिए ऐसी जिंदगी सब फर्जी केस करते हैं मेरी जिंदगी को फर्जी ही नरक बना दिया फर्जी 376 का केस करके दो बार नाक रगड़ चुका हूं अब नहीं सॉरी।
बेनीगंज के हुसेपुर निवासी आशुतोष अवस्थी ने यही सब लिख करके जान दी है हालांकि उसके जेब में मिले सुसाइड नोट 3 पेज का था और एक ही पेज सामने आया कोतवाल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है आशुतोष पर गांव की ही एक महिला आरोप लगा रही थी जैसा कि बताया गया कि सुलह समझौता भी हो चुका था लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया था उसी की एफआइआर भी दर्ज हुई थी।शायद आशुतोष जेल जाने से डरता था और उसने इसका भी जिक्र किया सुसाइड नोट एक पेज पर लिखा था कि वह कहती है।कि आशु को जेल करा देगी 376 के मामले में आज कहीं एफआईआर कल बयान परसो पकड़ने आ जाएंगे कोतवाल विद्यासागर पाल पाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है पुलिस ने उसे कोई परेशान नहीं किया था।