गड्ढा बचाने के चक्कर में बस विद्युत पोल से टकराई हादसा होने से बाल-बाल बच
बस में 60 लोग सवार थे काली वाहन मंदिर से दर्शन करके घर जा रहे थे श्रद्धालु
बसरेहर । इटावा फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना चौविया क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बरालोकपुर में पेट्रोल पंप के निकट पंडित जी धर्म कांटा के पास में एक बस इटावा से मोहम्मदाबाद जाते समय सड़क पर मौजूद गड्ढा बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। विद्युत पोल टूट गया उस समय बिजली की सप्लाई चल रही थी गनीमत रही कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के जेई मुकेश तिवारी को दी। तव बिजली सप्लाई बंद की गई ।बस के पोल में टकराते ही अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 60 लोग सवार थे बस चालक महेश चंद्र पुत्र जगदीश निवासी रोहिल्ला मोहम्मदाबाद परिचालक साथी दिलीप कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मोहम्मदाबाद के साथ में काली वाहन मंदिर इटावा में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के बाद वापस मोहम्दाबाद जा रही थे चालक ने बताया बस गड्ढे में गिरने से कमानी टूटने से अनियंत्रित होकर पूल में टकरा गई। नकुल कुमार और सोनू निवासी सिरोही मोहम्मदाबाद को चोटें आई।
सिरोही पहाड़पुर करनपुर बांस मई सहित आधा दर्जन गांव के लोग काली वाहन मंदिर पर दर्शन करके वापस लौट रहे थे।