Saturday , October 19 2024

उत्तर प्रदेश मे योगीराज के होते हुए भूसा बिना तड़प रहे गोवंश 2 की मौत एक बीमार

2 गोवंश की मौत एक बीमा

भूसा बिना तड़प रहे गोवं

विकासखंड बसरेहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोहिया के अंतर्गत गांव बख्तियारपुर में बनी गौशाला मैं आज दो गोवशों की मौत हो गई वहीं एक गौवंश बीमार है गौशाला में करीब 150 से अधिक गोवंश रखे गए हैं जिसमें से 2 गोवंश की मौत हो गई एक की हालत नाजुक बनी है। गौशाला में गोवंश की देखरेख करने के लिए चार कर्मचारी रहते हैं फिर भी गोवंश का मरने का सिलसिला बरकरार है गोवंश को हरी घास खिलाने के लिए कर्मचारी नहर की पटरी पर 2 घंटे के लिए जाते हैं उसके बाद गौशाला में बंद कर देते हैं काफी समय बीत गया गोवंश को सूखा भूसा भी नसीब नहीं होता है। ग्रामीणों ने बताया उच्चअधिकारियों को ग्राम पंचायत के प्रधान के द्वारा सही जानकारी नहीं दी जाती है।सचिव गौशाला मैं कई दिनों से नहीं पहुंचे हैं ऐसा लगता है कि उन्होंने मुंह मोड़ लिया और गौशाला में जाने के लिए उचित नहीं समझा और बगैर पोस्टमार्टम कराएं गोवंश को गौशाला के बहार फेक दिया जाता है जिसे कौवे और कुत्ते बुरी तरीके से नोच नोच कर खा जाते हैं जिम्मेदार इतना भी नहीं सोचते मरे हुए को पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया जाए। ग्राम प्रधान की अपनी मनमानी से भूसा का संकट दिखाई दे रहा है मीडिया टीम ने कई दिन से लगातार गौशाला को देखा तो भूसा गोदाम खाली पड़ा।