Wednesday , November 27 2024

गुलाबो सिताबो की अभिनेत्री फारुख जफर का निधन सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

दिग्गज अदाकारा फारुख जफर का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। फारुख जफर को फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के लिए जाना जाता है। उनकी बड़ी बेटी मेहरू जफर ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मां की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  शुक्रवार की शाम को अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मेहरू ने कहा कि ‘सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ठीक नहीं थीं। उनके फेफड़े उस वक्त ऑक्सीजन लेने में असमर्थ थे जो उन्हें दी गई थी। शाम को करीब 6 बजे उनका निधन हो गया।‘
नाती ने किया ट्वीट

 

फारुख जफर के नाती शाज अहमद ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी नानी और स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व एमएलसी एसएम जफर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री फारुख जफर का आज शाम लखनऊ में निधन हो गया।

रेडियो से शुरुआत

फारुख जफर 1963 में लखनऊ विविध भारती में रेडियो एनाउंसर्स के तौर थीं।1981 में फिल्म ‘उमराव जान’ के साथ उन्होंने पर्दे पर अपनी यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने रेखा की मां की भूमिका निभाई थी।

उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘पीपली लाइव’ और शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस’ में भी काम किया था। इसके अलावा ‘सुल्तान’ में भी नजर आई थीं। ‘गुलाबो सिताबो’ में फातिमा बेगम उनके यादगार किरदार में से था। वह अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में थीं।

जूही चतुर्वेदी ने दी श्रद्धांजलि

‘गुलाबो सिताबो’ की राइटर जूही चतुर्वेदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘बेगम चली गईं फारुख जी, न आप जैसा कोई था, न कोई होगा। हमें आपके साथ जुड़ने की अनुमति देने के लिए दिल से धन्यवाद। अल्लाह की दूसरी दुनिया में सुरक्षित रहें।‘

बता दें कि फारुख जफर की दो बेटियां मेहरू और शाहीन हैं।