Saturday , November 23 2024

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के 37वें स्थापना दिवस पर देश के सभी जवानों को Amit Shah ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर इसके जवानों को बधाई दी है. उन्होंने एनएसजी को विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल बताया, जो सभी तरह के आतंकवाद से निपट सकता है.

गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारे बहादुर एनएसजी कर्मियों 37वें स्थापना दिवस पर बधाई. एनएसजी एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है, जो सभी तरह के आतंकवाद से निपट तक सकता है. .’

भारत को 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान एनएसजी जैसी फोर्स की जरूरत महसूस हुई थी (NSG Commando Details). तब सरकार को लगा था कि अगर देश में कोई विशेष फोर्स होती, तो आतंकवाद के ऐसे मामलों से आसानी से निपटा जा सकता है. फिर इस फोर्स का गठन देश के किसी भी हिस्से में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए किया गया.

जब भारत पर 26/11 हमला हुआ था, तो होटल में बंधकों को बचाने के मिशन की जिम्मेदारी भी एनएसजी को सौंपी गई. इस फोर्स का काम राज्य पुलिस बल या फिर अर्धसैनिक बलों के काम करना नहीं है. बल्कि इसे कुछ विशेष परिस्थितियों में ही तैनात किया जाता है.