Saturday , November 23 2024

इटावा ऊसराहार मे नही थम रहा डेंगू का प्रकोप तेज बुखार आने से छात्र की मौत

ऊसराहार मे नही थम रहा डेंगू का प्रकोप रजपुरा गांव मे तेज बुखार आने से एक होनहार छात्र की मौत हो गई है

ऊसराहार थाना क्षेत्र में वायरल बुखार और डेंगू  का प्रकोप प्रतिदन बढता ही जा रहा है शनिवार की शाम को रजपुरा निवासी ब्रजविहारी कश्यप के 16 वर्षीय पुत्र गौतम को अचानक बहुत तेज बुखार आया गौतम के स्वजन पहले इटावा प्रायवेट अस्पताल मे लेकर गए तेज बुखार को देख वंहा डाक्टरो ने इलाज से मना कर दिया तो स्वजन आगरा के लिए भागे आगरा पहुचते इससे पहले रास्ते में ही गौतम की मौत हो गई वह कक्षा 9 का होनहार छात्र था परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है पिता परिवार पालने के लिए दिल्ली मे नौकरी करता है इसी गांव मे बुखार से सौरभ दीपक ओमबाबू रामप्रकाश विशाल राज गेंदालाल अभी भी पीडित है जबकि भगवंतपुर निवासी अमरपाल सिंह की पत्नी गुड्ड देवी को डेंगू के लक्षण बताए गए हैं ऊसराहार मे अभी भी दर्जन भर से अधिक लोग अस्पतालों मे भर्ती है ऊसराहार भरथना मार्ग पर पानी का निकास न होने से नालियों मे पानी भरा होने के कारण फैली गंदगी से इस मार्ग पर डेंगू के मरीज बढते ही जा रहे हैं प्रशासन पानी के निकास की कोई व्यवस्था तक नही कर पा रहा है