जीवनदान फाउंडेशन संस्था का सफलतापूर्वक हुआ एक वर्ष पूर्
मैनपुरी के शिवम शाक्य को मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मानि
मेरठ – जरूरतमंदों को रक्तदान करने में अपनी अलग पहिचान रखने वाली जीवनदान फाउंडेशन संस्था ने अपनी स्थापना का एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया। इस एक वर्ष के दौरान सैकड़ों लोगों को रक्तदान कर उन्हें नया जीवन दिया है। इस संस्था से जुड़े मैनपुरी जिले के शिवम शाक्य को मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित हुए श्री शाक्य ने कहा कि मेरी जानकारी में आए रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति को अपनों को नही गवाना पड़ेगा। वह हर हाल में उनकी मदद कर उनके मरीज को रक्तदान कर नया जीवन देंगे। वहीं इस संस्था के अध्यक्ष सोनू शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पूरे भारत में अपने वॉलिंटियर की मदद से रक्त की आपूर्ति को पूरा करते है। संस्था के किसी भी सदस्य को सूचना मिलती है कि इस अस्पताल में मरीज को रक्त की आवश्यकता है तो उनकी टीम रक्तदाता के साथ संबंधित अस्पताल में पहुंच कर रक्तदान कराती है और मरीज के चेहरे पर खुशियां लाने का काम करती है