Thursday , October 24 2024

इटावा खुलासा तो दूर 5 दिन बाद भी नहीं लिखी गई चोरी की रिपोर्ट

ऊसराहर। संवाददाता

बीते दिनों दो घरों में हुई लाखों की चोरी में पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक पीडितों की रिपोर्ट नही दर्ज की। जिससे पीड़ित परिवारों में पुलिस की कार्यशैली पर रोष व्याप्त है। वही क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भी दहशत व्याप्त है, क्योंकि एक माह के अंदर चार घरों से चोरी हो चुकी है जिसमें अभी तक एक का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी।

पिछले एक माह में चोरों ने क्षेत्र मे दहशत मचा दी है,19 सितंबर को ऊसराहार थाना क्षेत्र के टांडेहार मे दो घरों से लगभग चार लाख से अधिक के जेवर और नगदी चोरो ने चोरी कर लिए थे। पुलिस एक माह वीत जाने के बाद भी चोरों को पकड़ना तो दूर कोई सुराग तक नही लगा पाई है। इसी के चलते चोरो के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने 13/14 अक्टूबर की रात मे थाना क्षेत्र के नगला गडरियान में दो घरों को निशाना बनाया और लाखो की चोरी कर डाली। चोरो ने गडरियान निवासी सुनील कुमार पाल के घर से 42 हजार रूपए नगद व काफी जेवर चोरी कर लिए। सुनील ने बताया उसने धान की फसल बेंचकर रूपए घर पर रखे थे। चोर मकान की छत पर लगे जंगले को तोड़कर नीचे कमरे मे पहुंच गए और अलवारी व बक्से मे रखी सोने की जंजीर दो जोड़ी बाला मटरमाला दो अगूंठी के अलावा हाफ करधनी व तोड़िया चोरी कर ले गए। चोरो ने दूसरी चोरी इसी गांव के हुकम सिंह के घर से की। चोरो ने इसी तरह रूपए व जेवर हुकम सिंह के घर से भी चोरी कर लिए।

सुनील ने बताया उसने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी साथ ही प्रार्थना पत्र भी दिया है उन्हे मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन मिला लेकिन अब तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया अभी मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है जांच की जा रही है।

बीते दिनों दो घरों में हुई लाखों की चोरी में पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक पीडितों की रिपोर्ट नही दर्ज की। जिससे पीड़ित परिवारों में पुलिस की कार्यशैली पर रोष व्याप्त है। वही क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भी दहशत व्याप्त है, क्योंकि एक माह के अंदर चार घरों से चोरी हो चुकी है जिसमें अभी तक एक का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी।