Saturday , November 23 2024

हरदोई एक अनुदेशका की जिम्मेदारी पर चल रहा विद्यालय बाकी स्टाफ रहता है अनुपस्थित

 

एक अनुदेशका की जिम्मेदारी पर चल रहा विद्यालय बाकी स्टाफ रहता है अनुपस्थित।छात्रों द्वारा बताया गया यहां शिक्षकों की आपस में होती रहती है लड़ाई और नहीं होती है पढ़ाई। विद्यालय में उपस्थित अनुदेशक का मनीषा त्रिपाठी के द्वारा 65 छात्र उपस्थित बताए गए जबकि मीडिया कर्मी ने गिनती की तो 49 छात्र भी मौजूद निकले। ऐसे में शिक्षक शिक्षा और छात्र के बीच एक बड़ी दीवार बनकर खड़ा हुआ है। किसी भी प्रकार की जानकारी देने से अनुदेशिका शिका सहायक ने साफ इंकार कर दिया। यह प्राथमिक विद्यालय बावन ब्लॉक के दौली में स्थित है। बताया जा रहा है कि यहां पर सहायक अध्यापिका रिंकी सिंह तैनात हैं जिनके पति कौशल सिंह द्वारा विद्यालय में आकर झगड़ा विवाद किया जाता है। इसलिए आपसी मनमुटाव के कारण विद्यालय में शिक्षकों का अनुपस्थित रहना छात्रों पर नागवार सिद्ध हो रहा है। ऐसे विद्यालयों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और वहां के अध्यापकों को निलंबित किया जाए लाखों रुपए खर्च कर कर रही सरकार जब भी बच्चों का भविष्य अंधकार में है ऐसे विद्यालयों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ।

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना