ऊसराहर
ताखा मे डेंगू से अब एक महिला की जान चली गई पांच दिन पहले हुई थी महिला बीमा
ऊसराहार थाना क्षेत्र मे डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है रविवार को कक्षा नौ के छात्र गौतम की मौत के बाद सोमवार को थाना क्षेत्र के भगवंतपुर निवासी अमर सिंह पाल सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी गुड्डी देवी 60 वर्ष ने दम तोड दिया उनको पांच दिन पहले बुखार आने पर स्वजनों ने इटावा भर्ती कराया था डेंगू की पुष्टि होने के बाद लगातार प्लेटलेट्स गिरने पर सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया लेकिन हालत खराब होने पर स्वजनों ने उन्हें दिल्ली के सब्दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया हालत मे कोई सुधार न होने पर रविवार की देर रात उनकी वही मौत हो गई सोमवार को शव गांव पहुचा तो मातम छा गया स्वजनों के मुताबिक गुड्डी देवी की प्लेटलेट्स 20 हजार के आसपास रह गई थी गांव के जितेंद्र पाल सिंह ने बताया उनके गांव मे डेंगू और बुखार का प्रकोप बुरी तरह फैला हुआ है गांव मे अभी भी विवेक कुमार कौशिकी देवी मुन्नी देवी चन्द्रप्रभा सरोजनी देवी वालेश्वर दयाल पाल बुखार से पीडित है वही ऊसराहार मे भी अभी भी लोगो को बुखार से निजात नही मिल रही है ऊसराहार भरथना मार्ग पर पानी का निकास न होने से तमाम लोगो के घरो के सामने पानी भरा हुआ है शिवम तिवारी शिशुपाल यादव ने बताया अधिकारियो को अवगत कराने के बाद भी ऊसराहार भरथना मार्ग पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोगो के घरो मे और मकान के सामने बनी आधी अधूरी नालियों मे पानी महीनो से भरा हुआ है जिसके चलते लगातार डेंगू का प्रकोप बढ रहा है इस संबंध में व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने बताया उन्होंने ऊसराहार भरथना मार्ग पर पक्की नाली के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज दिया है अनुमति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा