Saturday , November 23 2024

सदर विधायक ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

इटावा:
*चंबल नदी से बाढग्रस्त गावों का सदर विधायक सरिता भदौरिया ने दौरा कर बाढ पीडितों की समस्याएं सुनी

बढपुरा क्षेत्र के ग्राम मडैया बढपुरा व मडैया पछांयगाव मे सदर विधायक ने बाढ पीडित लोगों को राशन, दवाएं, आदि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिये कहा।

*ग्राम मडैया पछांयगाव मे सदर विधायक ने एनडीआरएफ की मोटरवोट से गाँव का भ्रमण किया इस दौरान सदर विधायक ने बाढ पीडित लोगों से राशन, दवाए, मिल रही है कि नहीं इस बात की भी जानकारी ली

सदर विधायक ने बताया कि दैवीय आपदा बाढ से पीडित लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से राशन, दवाएं, आदि वितरण की जा रही है। और ग्राम प्रधानों द्वारा भोजन दिया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है और आज शुक्रवार से पानी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है। प्रशासन की तरफ से पूरी तरह मदद की जा रही है।

इस दौरान सदर एसडीएम सिद्धार्थ, सदर तहसीलदार गजराज सिंह, बढपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा, पछांयगाव थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, के अलावा तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।