Saturday , November 23 2024

ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों से वसूली 151500 रुपये

इटावा पुलिस द्वारा वाहनों के साइलेंसरों को मॉडिफाइड कराकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 58 वाहनों के चालान कर 151500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा पारित आदेश के बाद इटावा पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेश पर वाहनों के साइलेंसर को मॉडिफाइड कराकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों के संबंध में कार्यवाही करते हुए ध्वनि प्रदूषण न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान से लोगों को ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया एवं ध्वनि प्रदूषण से समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया इस दौरान यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ध्वनि प्रदूषण करने वाले 58 वाहनों के चालान कर 151500 रुपए का सम्मन शुल्क लिया गया।