Friday , November 22 2024

टी-20 विश्व कप: श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा जीत दर्ज कर नामीबिया को सात विकेट से हराया

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप का चौथा मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। मैच के बाद कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, उनकी टीम शुरुआती दौर के तीनों मैच जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर करना चाहेगी।

उन्होंने कहा महीश रहस्यमयस्पिनर अजंता मेंडिस के साथ प्रैक्टिस करते हैं जिसके लाभ उन्हें मिला है। अपना दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे महीश ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे। कप्तान ने आगे कहा, महीश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, वह अजंता के साथ अभ्यास करते हैं और आने वाले समय में उनसे काफी उम्मीदें हैं।

बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसके बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 96 रनों पर ढेर हो गई। 97 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 13.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।