Saturday , November 23 2024

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने दिया उप जिला अधिकारी को ज्ञापन

 

प्रदेश में आयी दैवीय आपदा को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी छाता को ज्ञापन सौंपा किसान यूनियन ने तकरीबन 50 लोगों को साथ लेकर एसडीएम छाता को ज्ञापन सौंपा छाता तहसील में हुई 3 दिन से लगातार बरसात के कारण धान सरसों बाजरा आलू की फसल बर्बाद हो जाने को लेकर और जनपद में फैले डेंगू बुखार जोकि महामारी का रूप ले चुका है को लेकर और प्रदेश में हो रहे डीएपी की कालाबाजारी को तत्काल रोके जाने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम छाता को ज्ञापन सौंपा मीडिया से बात करते हुए एसडीएम छाता ने कहा कि ज्ञापन को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह