Saturday , November 23 2024

दोस्त का बर्थडे केक काटने घर से निकली थी लड़की घर के पास सनकी आशिक ने चाकुओं से गोदा

दिल्ली के उत्तम नगर में सोमवार आधी रात को एक 23 साल की युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि युवती की हत्या युवक ने गुस्से में की है क्योंकि वह बार-बार अपना प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज था। लड़की रात के 11 बजे अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकली थी। थोड़ी देर बाद अपने घर ओम विहार से केवल 300 मीटर की दूरी पर, उसे एक फूड डिलिवरी एग्जीक्यूटिव ने तीन पुरुषों द्वारा हमला करते हुए देखा।

पुलिस ने कहा कि उन्हें पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के पास ओम विहार में मटियाला रोड पर हुई घटना के बारे में मंगलवार को 1.20 बजे फोन आया। पुलिस ने पीड़िता को खून से लथपथ देखा, उसके पास में ही एक चाकू पड़ा था। बाद में महिला की पहचान डॉली बब्बर के तौर पर हुई जो फ्रीलांस इवेंट ऑर्गेनाइजर के तौर पर काम करती है। डॉली के छोटे भाई लक्ष्य ने बताया कि उसे उसकी बहन के बॉयफ्रेंड का फोन आया था कि वह खतरे में है।

 

लक्ष्य ने आरोप लगाया, ‘दीदी के बॉयफ्रेंड ने मुझे बताया कि डॉली ने उसे फोन करके कहा था कि अंकित गाबा ने उसके सिर पर बंदूक तान दी है और उसे धमकी दे रहा है। इसके बाद जल्द ही डॉली का फोन साइलेंट हो गया। कुछ समय बाद, पुलिसकर्मी हमें यह बताने के लिए पहुंचे कि कैसे उसके हाथों, गर्दन, छाती और पीठ पर छुरा घोंपे जाने से खून बह रहा है।’

भाई ने यह भी दावा किया कि 25 वर्षीय गाबा कई सालों से डॉली का पीछा कर रहा था लेकिन वह लगातार उसके प्रपोजल को अस्वीकार कर रही थी। डॉली की चचेरी बहन संजना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘लंबे समय से अंकित उसे उसके साथ रिलेशन में आने को बोल रहा था लेकिन वह हमेशा उसे मना कर देती थी।’ लक्ष्य ने ऐसी भी अटकल लगाई कि दीदी पर हमला उसकी वजह से भी हो सकता है क्योंकि पांच साल पहले गाबा की छोटी बहन के साथ वो रिलेशन में था।

डॉली की मां मीना बब्बर ने याद किया कि वह रात करीब 11 बजे एक दोस्त के घर केक काटने के लिए घर से निकली थी। मां ने कहा, उसने मुझे चिंता न करने के लिए और कहा कि वह 1 बजे तक घर वापस आ जाएगी। लगभग 1.30 बजे, उसके बजाय पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा कि डॉली एक स्ट्रॉन्ग और ब्राइट लड़की थी जो परिवार की काफी देखभाल करती थी।

लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी लेकिन धीरे-धीरे उसने फिर से शुरुआत की। उसके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं। जिस स्थान पर उसकी हत्या की गई, वह असामाजिक तत्वों की बैठक का स्थान बताया जाता है। बब्बर के पड़ोसी ने कहा, ‘हमने वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया था, लेकिन किसी ने उसे चुरा लिया। हर दिन स्थानीय लड़के वहां शराब पीते हैं और इसके बारे में हम कुछ कहें तो धमकाते हैं।’

पड़ोसी ने यह भी दावा किया कि उनमें से कई ने डॉली पर हमला होते हुए देखा लेकिन अपनी सुरक्षा के डर से उसकी मदद के लिए जाने की हिम्मत नहीं की। तीन आरोपियों में से एक युवक घटनास्थल के पास रहता है। हालांकि उसकी बहन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई डॉली को मार सकता है। वह उसे बहन मानता था और उसने उसकी राखी भी स्वीकार की थी। हां, वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा है।’

पुलिस ने अपराध स्थल पर गाबा और उसके दो दोस्तों, दोनों संभवत: किशोर हैं, उनकी उपस्थिति दर्ज की है। डीसीपी (द्वारका) शंकर चौधरी ने कहा, ‘लड़की को एक लड़के ने चाकू से गोद दिया था, जो उसका कथित पूर्व प्रेमी था। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।’