इटावा चकरनगर क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के दौरान जनता खाने पीने के सामान के लिए मोहताज है प्रशासनिक अमला भी उन तक खाद्य सामग्री नहीं पहुंचा पा रहा है जनता का दुख दर्द समझते हुए भरथना विधायक सावित्री कठेरिया शनिवार को चकरनगर क्षेत्र में पहुंची और वहां राहत सामग्री वितरित की कार्यक्रम में मुख्य रूप से चकरनगर सीओ उप जिलाधिकारी भरधना जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा सत्येंद्र सिंह चौहान शेखर चौहान राकेश यादव योगेंद्र चौहान वैभव मिश्रा राजू चौहान राजन तिवारी उपस्थित रहे