इटावा
थाना ऊसराहार पर मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत मेगा इवेंट नायिका बालिकाओं द्वारा साकेत भूमिका निर्वाहन मे थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने ऊसराहार थाने में एक दिन के लिए ऊसराहार की आंकाक्षा गुप्ता को थानाध्यक्ष बनाया जैसे ही आंकाक्षा गुप्ता ने थानाध्यक्ष की चार्ज संभाला तो उन्होंने थाने का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस को लगातार प्रमुख मार्गो पर पुलिस को गश्त के निर्देश दिए इस दौरान अघीनी निवासी साहिब सिंह ने अपना प्रार्थना पत्र देकर गांव में मकान की जगह पर लोगो द्वारा विवाद किए जाने की शिकायत की तो उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस भेजकर निस्तारण कराया आंकाक्षा ने बताया यदि किसी पद पर यदि हम बैठते हैं तो लोग हमसे न्याय की उम्मीद रखते हैं इसलिए हमे अपने पद पर रहते हुए जिम्मेदारी को पूर्णतया निभाना चाहिए बताते चले आंकक्षा को इससे पहले भी एक बार एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया था तो उन्होंने ऊसराहर मे वाहन चैकिंग के दौरान विना हैलमेट लगाकर वायक से निकल रहे अपने पिता अरविंद गुप्ता का चालान काट दिया था जिसके बाद वह पूरे प्रदेश में चर्चित हो गई थी
आकांक्षा ने अन्य शिकायतो को सुनकर भी समाधान कराया इस दौरान थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भी मौजूद रहे