Friday , October 18 2024

इटावा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में हो रही सेनानी परिजनों की उपेक्षा

 

इटावा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्रारा देश की आजादी में अपना योगदान देकर देश को स्वतंत्र कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को अमर रखने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने कहा जनपद में प्रशासन द्रारा अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को आमंत्रित नही किया जाता न ही उन्हें उचित सम्मान दिया जाता है।अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों की उपेक्षा की जाती है। इससे आहत होकर परिजन देश के राष्ट्रपति को पत्र लिख कर वास्तविक स्थित को बता कर न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने कहा सरकार केवल चुनाव के लिये आजादी का अम्रत महोत्सव नाम चला रही वास्तविकता में सेनानियों एवं उनके परिजनों का अपमान कर रही है। अभी तक सरकार द्रारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक की स्थापना नही की गई और ना ही संवैधानिक संस्थाओ में सेनानी परिजनों को स्थान दिया गया, राष्ट्रीय परिवार का दर्जा भी नही दिया गया।