हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में रू0-लगभग 207 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मेडिकल कालेज का 25 अक्टूबर 2021 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा होने वाले वर्चुवल लोकापर्ण के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज की जा रही साफ -सफाई, मंच, साउंड आदि तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित होने लोकापर्ण के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य डा0 वीणा गुप्ता को निर्देश दिये कि मंच पर मा0 जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की उचित व्यवस्था करायें तथा पत्रकार बन्धुओें के बैठने के लिए मीडिया गैलरी बनवायें। जिलाधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से कहा कि तीनों एलईडी इस प्रकार लगवायें जिससे मा0 जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु एवं सभागार में उपस्थित अन्य लोग ठीक से देख कर मा0 प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुन सकें और साउंड आदि को पहले से चेक करालेें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में रहकर सम्बन्धित लोगों के माध्यम समस्त व्यवस्थायें लोकापर्ण से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रधानाचार्य एवं अपर जिलाधिकारी बन्दना त्रिवेदी से कहा कि नगर मजिस्टेट के साथ से समन्वय बनाकर मा0 जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार बन्धुओं को लोकापर्ण आमंत्रण पत्र समय से उपलब्ध कराये
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव जिलासंबाददाता दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में शिवम कुमार अस्थाना