Tuesday , November 26 2024

हरदोई बेटियों ने संभाली अधिकारियों की जिम्मेदारी, समझी प्रशासनिक व्यवस्था

.
#हरदोई: सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे नायिका इवेंट के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा #नायिका मेगा इवेंट का आयोजन कर बालिकाओं को प्रशासनिक पदों पर एक दिन की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि इस तरह समाज की बालिकाओं और महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। यूपी में बालिकाओं और महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन के उद्देश्य से नायिका इवेंट के तहत महिला कल्याण विभाग की महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय व जिला समन्वयक पल्लवी मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम की देखरेख की गई।

जनपद से विभिन्न बेटियों को अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें एक दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर अदिती शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक शिल्पी पाल, जिला पंचायतराज अधिकारी सलोनी बाजपेई, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अतिया निशात, जिला सूचना अधिकारी अनुज्ञा सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी स्नेहा शर्मा, जेल अधीक्षक सौम्या, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रव्या जैन, बाल विकास परियोजना अधिकारी, भरखनी साधना, बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मिताली, बाल विकास परियोजना अधिकारी माधोगंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहाबाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी कोथावा मुस्कान, आदि को पदभार  ग्रहण करते हुए एक दिन के लिए कामकाज की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर अधिकारियों सहित विभाग का अन्य कर्मचारी व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।