देवरी(सागर) डबल लॉक वितरण व्यवस्था में आ रही परेशानी को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा द्वारा बताया गया कि सागर कलेक्टर के निर्देशानुसार अब सोमवार के बाद से सोसायटी से खाद एवं यूरिया का वितरण किया जाएगा देवरी में खाद यूरिया पर्याप्त मात्रा में आ गया है खाद की अब किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी देवरी में डबल लॉक से वितरण शुरू हो गया है कलेक्टर के निर्देश अनुसार सोमवार के बाद से सोसाइटी के माध्यम से भी खाद यूरिया का वितरण प्रारंभ हो जाएगा आपके पास की सोसाइटी से ही आपको खाद यूरिया आसानी से मिलने लगेगा किसी प्रकार से किसान भाई घबराए नहीं अफवाह में ना आए कि खाद की किसी भी प्रकार की कमी है खाद पर्याप्त मात्रा में है खाद वितरण दिवस मैं आपको पात्रता के अनुसार खाद उपलब्ध हो जाएगा रविवार के दिन डबल लॉक से खाद का वितरण किया जाएगा यदि आप रविवार के दिन नहीं आ सकते हैं तो घबराएं नहीं एक-दो दिन में सोसाइटी के माध्यम से आपके सोसाइटी में खाद का वितरण प्रारंभ हो जाएगा
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा ने किसान भाइयों से अपील की है कि वह किसी भी स्थिति में चिंतित ना हो उनको हर स्तर पर खाद यूरिया एवं डीएपी कांपलेक्स एनपीके उपलब्ध कराया जाएगा खाद यूरिया की रैंक निरंतर प्राप्त हो रही है जिसके माध्यम से समस्त समितियों एवं डबल लॉक में उपलब्ध कराई जा रही है जिसके माध्यम से लगातार वितरण भी किया जाएगा