Friday , October 18 2024

यूपी की सत्ता में आने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जनता से किये ये सभी वादे, कोई दे रहा टैबलेट तो कोई स्कूटी

 यूपी में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां कई वादे और दावे कर वोटरों को साधने में जुटी हुई हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंटर पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन पास छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि उनकी सरकार  नवंबर के अंत तक युवाओं के बीच टैबलेट और स्मार्टफोन  का वितरण शुरू करेगी. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के अंत से प्रदेश के युवाओं के बीच फ्री टैबलेट और लैपटॉप देने का एलान किया है.

सीएम ने सुल्तानपुर में हुए इस कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए हमारी सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह से टैबलेट और लैपटॉप देना शुरू कर देगी.

अब कांग्रेस और भाजपा के एलान के बाद समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी छात्र-छात्राओं के लिए क्या ऐलान करती है यह देखना दिलचस्प होगा.