Saturday , October 19 2024

लखीमपुर हिंसा: हाई शुगर लेवल व डेंगू के बाद जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट हुए आरोपी आशीष मिश्रा

लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी आशीष मिश्रा डेंगू से पीड़ित है. उसे पहले जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उसे जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.

आशीष मिश्रा पुलिस कस्टडी रिमांड पर है. बताया जा रहा है कि को उसकी हालत बिगड़ गई. शुरुआती तौर पर आशीष को डेंगू बताया जा रहा है. हालांकि, अभी आशीष की डेंगू की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर पुलिस की रिमांड पर चल रहे तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की तबीयत बिगड़ने पर उनको जेल से जिला अस्पताल ले जाया गया है. इससे पहले सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने आशीष मिश्रा का चेकअप किया. सीएमओ ने बताया कि आशीष के सैंपल एक बार फिर से लखनऊ भेजे गए हैं.

हिंसा मामले में आरोपी सुमित जायसवाल समेत चार आरोपी पहले से ही पुलिस की रिमांड पर हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. लखीमपुर हिंसा के 8 आरोपियों से अब क्राइम ब्रांच और जांच कमेटी एक साथ पूछताछ करेगी.