*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.10.2021 को उप नि0 प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह का0 राहुल यादव के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, पेन्डिग विवेचना , तलाश वांछित अभियुक्त तथा अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में भोपा बाजार चौराहा पर वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि आपके मु0अ0सं0 02/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट का अभियुक्त नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर कही जाने की फिराक में करमहा रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़ा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबीर सूचना पर विश्वास कर मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर करमहा रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुचने वाला था कि मुखबिर खास ने गाड़ी रुकवाय और कहा की ओवर ब्रिज के पास खड़ा व्यक्ति वही नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर है यह कहते हुए मुखबिर तेज कदमो से हट बढ गया तब हम पुलिस वाले ओवर ब्रिज के पास खड़े व्यक्ति के तरफ बढे तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे मौके पर 10-15 कदम जाते जाते पकड़ लिया गया नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर बताया जामा तलाशी से कोई अलावा पहने हुए कपड़ो के कोई शय बरामद नही हुआ पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता तस्दीक होने पर जो मु0अ0सं0 02/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त है को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 20.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।
*नाम पता अभियुक्त -*
नवमी नाथ पटेल पुत्र श्री राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम टेलहनापार थाना चौरी चौरा जनपद
गोरखपुर
*पंजीकृत मुकदमा –*
मु0अ0सं0 02/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट. थाना चौरी चौरा
जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
• उप नि0 प्रदीप कुमार सिंह
का0 राहुल यादव