Saturday , October 19 2024

सागर बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर

_
महिला एवं बाल विकास परियोजना सागर शहरी-2 एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किये जा रहे है।
परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक ने बताया कि 21 अक्टूबर को गणेश मंदिर भगवानगंज एवं 22 अक्टूबर को इंद्रानेत्र चिकित्सालय शास्त्रीवार्ड में स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ श्रेयांश जैन एवं उनके स्टाफ द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थय जाँच की गयी एवं आवश्यक दवाइयां दी गयीं। परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कुपोषित बच्चों के माता पिता को पोषण स्वास्थय शिक्षा भी दी गयी।
उन्होंने बताया कि 25 एवं 26 अक्टूबर को चमेली चौक स्थित पालीक्लिनिक में स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा । उक्त जाँच शिविरों में अति गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थय की जाँच अनुभवी चिकित्सकों द्वारा की जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार दवाइया भी दी जाएँगी। जिससे बच्चो की स्वास्थय में सुधार हो सके। शिविरों को सफल बनाने हेतु सम्बंधित पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दे दिए है।