बड़हलगंज गोरखपुर : मेरी पहचान एक पहलवान के रुप में शुरू से रही है। पहलवान हर मोर्चे पर चुनौतियों के लिए तैयार रहता है। चिल्लूपार की जनता भी इस बार परिवर्तन को तैयार है, चाहे किसी भी प्रकार की चुनौती क्यों न हो।
उक्त बातें चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल ने जन आशीर्वाद यात्रा के सातवें व अंतिम दिन समापन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं पहलवान हूं, और चुनौती मुझे पसन्द है। क्षेत्र की जनता के सम्मान व विकास के लिए चलना ही मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि चिल्लूपार की जनता में परिवर्तन की मांग उठ रही है, वह क्षेत्र में विकास को गति देना वाला बेटा चुनना चाहती है। जनता इस बार चिल्लूपार में कमल अवश्य खिलायेगी। उन्होंने कहा कि एक समझदार किसान अपने खेत मे बीजों का चयन बहुत ही समझदारी से करता है और एक ही बीज का बार-बार प्रयोग नही करता है। उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरुरी है कि सबको समान रुप से मौका मिलना चाहिए। सतीश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि माया शंकर शुक्ला विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में बने हुए हैं।
संजय कुमार की रिपोर्ट