सागर शहर को स्वच्छ रखने के लिये नगरनिगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर नगर निगम को मिली आधुनिक स्वीपिंग मशीन से सफाई करायी जाये इसके अलावा शहर में लगे कचरे के ढेरों को उठाये जाने के साथ ही नालियों की भी सफाई की जावे तथा मलवे को भी साफ किया जावे, नगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार ने निर्देश दिये हैं कि स्वास्थ्य मित्र दिन और रात्रि मेें भी सफाई करें ताकि वार्डो में कचरे के ढेर और गंदगी ना रहे।
उन्होने दीपावली पर्व को देखते हुये आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों का कचड़ा डस्टबिन रखकर कचरा गाड़ी को ही दें सड़क पर न फैंके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति सर्तक और सावधन रहे ,कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।