Saturday , October 19 2024

गोरखपुर सेवा भारती ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सेवा भारती द्वार
विवेकानंद सेवा मिशन
के प्रभारी
स्वामी डॉक्टर विनय जी
की देखरेख में आज तुर्कमानपुर स्थित अंबेडकर मंदिर में
निशुल्क स्वास्थ्य शिवि
का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में मोतियाबिंद व आंख के रोग, हड्डी संबंधित बीमारी, घुटने की बीमारी ,शुगर , ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर में 220 मरीज को देखा गया
कार्यक्रम के शुरू में स्वामी डॉक्टर विनय जी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया ,
उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चन हुआ। कार्यक्रम सेवा गीत के साथ आरंभ हुआ ।
आज के शिविर में डॉ ऋषित्रिपाठी, डॉक्टर डब्ल्यू खान, डॉ पीके पांडे ,डॉक्टर नसरुद्दीन खान ,स्वामी डॉक्टर विनय जी ने मरीजों का इलाज किया।
शिविर में अजीत कुमार ,अशोक कुमार, गौरी शंकर, दीपक, शिव शंकर, सुरेश चंद्रा, कृष्णा कुमार व गोबिंद ने व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर में दवाए निशुल्क बांटे गए और कुछ जांच भी किए गए ।
शिविर में स्वामी डॉक्टर विनय जी की सेवा को देखते हुए लोगों ने स्वामी जी की सराहना किया ।
इस शिविर के बाद स्वामी डॉक्टर विनय जी नौसर नगर में भी मरीजों का इलाज किया और यहां पर 75 मरीज देखे गए ।
यह जानकारी सुप्रिया श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष
(मातृ शक्ति प्रकोष्ठ )
विवेकानंद सेवा मिशन, गोरखपुर
ने दिया।
संजय कुमार की रिपोर्ट