ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया,ग्राम पंचायतों में प्रधानों द्वारा विकास कार्यों को कराने में आ रही परेशानियों को लेकर हुए गंभीर
विकास कार्य कराने के अनुरूप नहीं दिया जाता है बजट
ग्राम प्रधानों का कहना है पंचायत में बजट न होने के कारण अधूरी पड़े रहते हैं विकास कार्य
विकास कार्य पूरे होने पर क्षेत्रीय जनता को झूठे आश्वासन के सिवाय
कुछ नहीं दे पाते हैं
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बजट आबादी के अनुसार पर्याप्त बजट ना मिलने के कारण विकास कार्यों में आती है रुकावटें प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने लगाई अधिकारियों पर गंभीर आरोप
प्रधान संघ के पदाधिकारी ने बताया सफाई कर्मियों की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई करने के लिए की गई है जबकि चार चार सफाई कर्मी अधिकारीगण अपने ही आवासों पर नियुक्त कर रखी है जिसके कारण ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य अवरुद्ध हो जाता है और प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गंदगी के अंबार लगने के कारण डेंगू जैसी भयानक बीमारी फैल रही है शासन प्रशासन नहीं दे रहा है कोई ध्यान अधिकारी अपने दबाव में लेकर प्रधानों पर सफाई कर्मी के पक्ष में करवा लेते हैं हस्ताक्षर और निकलवा देते हैं उनका वेतन
बताते चलें अजीतमल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आज शिव शक्ति धाम में प्रधान संघ के पदाधिकारियों द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है प्रधान संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर सरकार से अपनी मांगें रखी हैं
प्रधान संघ के पदाधिकारियों का कहना है ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए पर्याप्त बजट नहीं उपलब्ध करा पाने के कारण विकास कार्य पूरे नहीं नहीं हो पाते हैं
शासन द्वारा पर्याप्त बजट ना मिलने के कारण ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दवाइयों का छिड़काव और रखरखाव पेयजल की सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाती हैं
प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से पर्याप्त बजट ग्राम प्रधानों को दिया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य किए जाएं
पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है अगर ग्राम प्रधानों की शीघ्र मांग नहीं की तो आंदोलन करने के लिए होंगे दिवस
विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर पांडे कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संघ श्री रविंद्र दीक्षित प्रदेश सचिव श्री दिनेश मिश्रा प्रदेश सचिव श्री राजेंद्र द्विवेदी प्रदेश मंत्री अखिलेश पांडे मंडल महामंत्री ब्रह्मानंद तिवारी जिला प्रभारी आदित्य राजपूत जिला अध्यक्ष अजीतमल प्रदीप यादव जिला अध्यक्ष वाशी 3 ग्राम प्रधान बड़ी संख्या में शामिल हुए