Friday , October 18 2024

दुकान के सामने कूड़ा फेंकने से मना किया तो ले ली जान कोटा में बुजुर्ग की हत्या

राजस्थान के कोटा के एक गांव में अपनी दुकान के सामने कूड़ा फेंकने का विरोध एक बुजुर्ग को भारी पड़ा। कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर इस 68 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।  यह घटना रविवार सुबह सांगोद थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक पद्म कुमार जैन ने की सड़क के किनारे दुकान थी। सोहनलाल माली उर्फ भूरिया ने वहां कूड़ा फेंका। इस पर पद्म कुमार जैन ने कहा कि वह उसकी दुकान के सामने कूड़ा न फेंके।  सांगोद थाने के प्रभारी राजेश सोनी के मुताबिक इसके कुछ समय बाद सोहनलाल ने पद्म कुमार की दुकान पर जाकर उस पर कुदाल से हमला कर दिया।

पद्म कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सोहनलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।