Friday , October 18 2024

मथुरा राया में पुलिस की मौजूदगी में बांटा गया किसानों को खाद

 

राया। जनपद सहित पूरे प्रदेश में खाद का कृत्रिम संकट सर चढ़कर बोल रहा है। मथुरा में भी खाद को लेकर हाय तौबा मची हुई है। मंगलवार को राया के आत्म निर्भर समिति केंद्र सरूपा में खाद न मिलने को लेकर किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गयी और उत्तेजित किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। किसानों ने सचिव पर डीएपी खाद ब्लैक में बेचने का आरोप लगाया है।
राया के आत्मनिर्भर समिति केंद्र सरूपा में डीएपी खाद को लेकर मारामारी मची हुई है अत्यधिक भीड़भाड़ होने और खाद न मिलने पर उत्तेजित किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया हंगामे की सूचना पर चौकी विचपुरी प्रभारी धीरज कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुच गए और किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया औऱ किसानों को खाद बंटवाया वही किसानों ने सचिब पर डीएपी खाद को ब्लैक में बेचने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह