Saturday , November 23 2024

हरदोई प्रेस क्लब ने बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचाई राहत सामग्री

.
*#हरदोई-* जिले की सवायजपुर तहसील जो कि पांच नदियों से घिरी हुई है। यहां हर वर्ष बाढ़ की समस्या से सैकड़ों परिवारों के हज़ारों लोग प्रभावित होते हैं। लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी ने इन इलाकों को विकसित करने की जहमत नहीं उठाई। आज भी पिछले चार दिनों से गर्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जिसकी जद में सैकड़ों परिवारों के हज़ारों लोग प्रभावित हुए है।जिनको अभी तक किसी भी प्रकार की राहत सामग्री नही मुहैया कराई गई।

जिस क्रम में आज हरदोई प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा नाव से जोखिम भरा सफर तय करके टापू बने गांवों में पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई।

हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी के निर्देशन में आज उपाध्यक्ष आकाश शुक्ला, कोषाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, महासचिव संजीव आनंद व सदस्य आदर्श गुप्ता के द्वारा लंच पैकेट जिसमें पूड़ी सब्जी व मिठाई मौजूद थी, उन्हें वितरित किया गया। जब तक ये क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहेंगा तब हरदोई प्रेस क्लब निरंतर पीड़ितों को राहत प्रदान करता रहेगा। ऐसे में अभी तक यहां किसी भी जनप्रतिनिधि का न पहुंचना व प्रशासनिक अमले की इस ओर हीलाहवाली पूरे सिस्टम पर एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा कर रहा है।
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई