भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुये क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद युवक ने फेसबुक पर आयी लव यू पाकिस्तान व मिस यू पाकिस्तान लिखकर पोस्ट अपलोड कर दी। इतना ही नहीं पोस्ट में पाकिस्तान का झंडा भी लगा दिया। युवक की इस हरकत से हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया, मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त मोबाइल सेट भी इस शातिर से पुलिस ने बरामद कर लिया है। रविवार को क्रिकेट मैच के परिणाम आने के बाद जहां क्रिकेट प्रेमी मायूस थे, तो वहीं क्रिकेट से ताल्लुक न रखने वालों को इस हार-जीत की जानकारी बाद में हुई। लेकिन बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा कस्बा में रहने वाले नियाज पुत्र कमरुद्दीन ने आननफानन में देश विरोधी पोस्ट फेसबुक पर अपलोड कर दी।
पाकिस्तान के झंडे के साथ विवादित पोस्ट अपलोड की तो उससे जुड़े लोगों समेत आम से लेकर खास लोगों में उबाल आ गया। हिंदू जागरण मंच के पुनीत कुमार शाक्य ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी कस्बा के वार्ड संख्या पांच का रहने वाला है। थाना प्रभारी एससी गौतम ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। मुकदमा लिखा जा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।