चुनावी बेला से पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की एक घोषणा युवाओं की जुबान पर चढ़कर बोल रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार युवाओं के लिए दिसंबर में सौगात लेकर आ रही है.
सूबे में योगी सरकार 68 लाख विद्यार्थियों को इस साल के आखिरी महीने में स्मार्टफोन और टेबलेट देने जा रही है. इसके लिए बाकायदा पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने के लिए जल्द ही एक पोर्टल लांच किया जाने की तैयारी भी है.
सरकार के प्रवक्ता की मानें तो योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. बताया गया है कि संबंधित यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा.
पारदर्शिता बरकरार रखने के मकसद से विद्यार्थियों को ये बताया जाएगा कि टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने के लिए टेंडर के नियमों और शर्तों को यूपी कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा. जिसकी कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही 7 दिन में टेंडर कर दिया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द यानी दिसंबर महीने से इसका वितरण भी शुरू कराया जा सके.