Sunday , November 24 2024

मथुरा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने किया ग्राम सहार में पीरामल सर्वजल प्लांट का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी व जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने किया ग्राम सहार में पीरामल सर्वजल प्लांट का लोकार्प

मथुरा: एटीएम कार्ड से ग्रामीण प्राप्त कर सकेंगे प्यूरिफाई कूल वाटर, कैबिनेट मंत्री माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया पीरामल सर्वजल’ प्लांट का लोकार्पण चौमुहां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सहार में इंडसइंड बैंक के सी एसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘पीरामल सर्वजल के द्वारा शुद्ध पेय जल हेतु प्यूरिफिकेशन प्लांट लगाया गया है। इससे गांव के लिए शुद्ध पेयजल का सुविधा उपलब्ध होगी। प्लांट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री माननीय श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने रिबन काटकर किया। इस प्लांट में 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाली प्योरीफिकेशन मशीन, वाटर एटीएम व पानी को ठंडा करने वाली मशीन लगायी गयी है।
पीरामल सर्व जल सुविधा के टेरटरी मैनेजर दुर्गानंद यादव ने जानकारी दी कि ‘पीरामल सर्वजल प्रोजेक्ट’ में आधुनिक व नई तकनीक की प्योरीफिकेशन मशीन, वाटर एटीएम, पानी को ठंडा करने वाली मशीन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि लगवाई गयी है। इसके संचालन के लिए इस 11 सदस्यीय की ‘जल समिति’ का गठन किया गया है। समिति में महिलाएं भी सदस्य हैं। इससे ग्रामीणों को शुद्ध ठंडा जल एटीएम से मिलेगा। ग्रामीणों को एटीएम कार्ड दिए गए हैं। एटीएम मशीन से कार्ड को टच करते ही बोतल भरेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में डीपीआरओ किरन चौधरी,एडीओ (पंचायत) शंकरपाल, पिरामल सर्वजल के टेरिटरी मैनेजर दुर्गा नन्द यादव और प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार उदघाटन समारोह में मौजूद रहे इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहां की ग्रामीणों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा जिससे बीमारियों से निजात मिल सकेगी। उन्होंने पीरामल सर्वजल सेवा की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि ये संस्थान जनपद के अन्य गांवों में भी पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह