Monday , November 25 2024

औरैया,प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी, 2022 में योगी सरकार को भुगतना होगा खामियाजा

औरैया,प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी, 2022 में योगी सरकार को भुगतना होगा खामियाज

ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया उ.प्र. सन 2017 में भ्रष्टाचार मुक्त एवं सबका साथ सबका बिकास कराने के नारे लगाकर उ.प्र. में पूर्ण बहुमत में भाजपा के योगी आदित्यनाथ जी ने सरकार बनाई है, जोकि आम जनता की समस्याओं के निस्तारण कराने में बिल्कुल फेल हो चुकी या फिर यूँ कहें कि प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के कारण भाजपा सरकार या उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी सरकार आगामी 2022 में के बिधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, सदर कोतवाली औरैया के ठठराई मुहल्ले के निवासी प्रार्थिनी रामकुमार पोरवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया हैकि मेरा एक मकान न. 25/162 ठठराई मुहाल सदर औरैया में बना हुआ है जिसका निकास/दरवाजा दक्षिण दिशा की ओर है, रास्ता नगरपालिका परिषद औरैया के नक्शा नजरी में भी अंकित है, तथा रास्ते में ही पश्चिम की तरफ विपक्षी मुन्नी देवी पत्नी स्व. लोटन का मकान है, जोकि अनुसूचित जाति/जनजाति (धोबी) है, उक्त मुन्नी देवी एवं उनकी पुत्री उमाकांति देवी, कौलास पुत्र स्व. लोटन राममूर्ति पत्नी कौलास, ओमप्रकाश पुत्र लोटन ने अपने मकान की पश्चिमी दीवार को तोड़कर जबरन दरवाजा लगा लिया है, उपरोक्त लोगों ने दिनांक 26/05/2021 को दिखावे मात्र के लिये चूल्हा रखकर गोवर कंडे पाथना सुरु कर उनके निकास पर जबरन अवैध कब्जाकर रास्ता को पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है, रामकुमार पोरवाल ने बताया हैकि ज़ब हमारी पत्नी रानी देवी ने रास्ते में अबैध कब्जा करने को मना किया तो दिनांक 27/05/2021 को मेरी पत्नी रानी देवी व घर में पुत्र की पत्नी को बिपक्षीगणों ने भद्दीभद्दी गालीगलौज देते हुए धमकी दी कि तेरे पति बच्चों आदि को हरिजन एक्ट लगवा कर के जेल भिजवा दूंगा या फिर उन्हें जान से मरवा दूंगा, उक्त बिपक्षीगणों की अश्लीलता पूर्वक गालीगलौज एवं दबँगई से तंग आकर मेरी पत्नी रानी देवी निरंतर 1 वर्ष से जिला पुलिस प्रशासन आदि उच्चाधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई जा रही है, कई बार पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची तथा विपक्षीगणों को रास्ता खाली करने की हिदायत देने के बाद भी उपरोक्त लोग दबंगई पूर्वक कब्जा कर रास्ता पूरी तरह से बंद किये हैं, वहीं पर रामकुमार पोरवाल ने निझाई चौकी इंचार्ज सहित क्षेत्रीय पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा हैकि थाना कोतवाली पुलिस औरैया भलीभांति जानते हुये भी बिपक्षीगणों से मिलीभगत करते हुये मेरे बिरुद्ध धारा 151,116 की कार्यवाही करने बाद पुलिस प्रशासन अब कोई आवश्यक कार्यवाही करना उचित नहीं समझ रही है, जिससे बिपक्षीगणों को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे मेरे परिवार के साथ घोर अन्याय हो रहा है, वहीं पर उपरोक्त मामले नगर पालिका औरैया द्वारा तथा उपजिलाधिकारी औरैया कार्यालय के लिये जांच भेजी जा चुकी है, उक्त बिपक्षी का एक पुत्र जिसका नाम अजय कुमार है जोकि दिल्ली में अधिवक्ता है, जिसकी हनक बनाकर मुझे व परिजनों को झूठे मुकदमे में फसाने आदि की धमकी देते आ रहे है तथा उमाकन्ति पत्नी रतन कुमार पुत्री स्व. लोटन आदि के द्वारा साजिश पूर्ण मेरे व मेरे परिजनों के बिरुद्ध झूठे अपराधिक मुकदमा में फसाकर प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में बिपक्षीगणों ने मा. न्यायाधीश (एस0सी0एस0टी0एक्ट) औरैया में प्रार्थनापत्र सं. 23/201 के माध्यम झूठा मुकदमा लिखाने का पूर्ण संड्यंत्र किया जा चुका हैं जिसमें बिबेचक द्वारा जांच आख्या प्रस्तुत करते हुये बिपक्षी द्वारा दी गई शिकायत को असत्य बताते जांच लगा दी गई है, इसके बाद भी थाना पुलिस के द्वारा बिपक्षीगणों के बिरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिससे मेरे परिवार को बिपक्षीगण आये दिन झूठे मुकदमे आदि में फसाने तथा बेबजह लड़ाई झगड़ा पर अमादा होते हुए जान से मारने आदि की साजिस करते आ रहे है जिससे प्रार्थिनी व परिजन बेहद भयभीत/परेशान है, रामकुमार पोरवाल ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पुलिस किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है,