Sunday , September 8 2024

औरैया,खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

औरैया,खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

*जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन*

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया ,युवा कल्याण विभाग द्वारा ककोर मुख्यालय स्थित खेल मैदान में चल रही जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा० जिलाध्यक्ष भाजपा श्री राम मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मोनू सेंगर द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों को प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपदीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 30 अक्टूबर को एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आज रविवार को प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस बॉलीवाल एवं कबड्डी की टीम स्पर्धा एवं प्रथम दिवस की शेष प्रतियोगिता कुश्ती आयोजित की गयी है। जनपद के विजयी प्रतिभागी मण्डल स्तर कानपुर युवा केन्द्र चकरपुर पर आगामी 09 व 10 नवम्बर को प्रतिभाग करेगें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा समापन के अवसर पर समस्त विकास खण्ड से आये विजेता खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।
लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाये जाने के अवसर पर समस्त उपस्थित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई। अतिथि द्वारा खिलाडियो का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया गया कि आने वाले समय में खेल में जनपद का नाम रोशन करें।विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी, औरया द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार जताया एवं सहयोगी निर्णायको हरभूषण सिंह पी०टी०आई०. नाथू राम राजपूत से०नि० बी०ओ०. जगत सिंह एवं इन्दल सिंह सचान से०नि० व्यायाम प्रशिक्षक अन्य समस्त पी० टी० आई०, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, समस्त कार्यालय सहायक एवं विकास खण्डी के कार्य प्रभारी के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया