Tuesday , September 17 2024

जसवंतनगर। बिना लाइसेंस आतिशबाजी बेचने

जसवंतनगर। बिना लाइसेंस आतिशबाजी बेचने वाले तीन युवकों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है जिनके विस्फोटक अधिनियम के तहत चालान किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से कई बड़े अवैध आतिशबाजों के कान खड़े हो गए।
इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह के अनुसार इरशाद उर्फ दिलशाद पुत्र अलीमुद्दीन निवासी नगला भिखन के कब्जे से एक पैकेट फुलझड़ी, बाला फुलझड़ी, एक पैकेट चकाई, पैकेट में सुतली बम, राकेट दो, अनार बम एक पैकेट, बुलेट बम एक पैकेट, ईगल पटाखा एक पैकेट, कलर माचिस एक पैकेट बरामद हुआ। सत्तार पुत्र मोहम्मद इरशाद निवासी कटरा खूब चंद्र के कब्जे से एक पैकेट फुलझड़ी, बाला फुलझड़ी, एक पैकेट चकाई, अनार बम दो पैकेट, सुतली बम एक पैकेट, कलर माचिस दो पैकेट, छोटे-छोटे पटाखे 4 पैकेट, कलर बम दो पैकेट बरामद हुए। दीपक पुत्र महावीर सिंह निवासी नदी का पुल के कब्जे से फड़ पर रखे पटाखे चकई एक पैकेट, फुलझड़ी एक पैकेट, सुतली बम एक पैकेट, अनार बम दो पैकेट, सुल्लड़ बम एक पैकेट, रोशनी वाली स्टिक तीन पैकेट, कलर माचिस एक पैकेट, लक्ष्मी छाप बम दो पैकेट बरामद हुए।