Saturday , November 23 2024

SBI के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब 2-व्हीलर खरीदने के लिए घर बैठे मिलेगा 3 लाख तक का लोन

 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने YONO के माध्यम से प्री-अप्रूव्ड 2-व्हीलर लोन योजना ‘SBI Easy Ride’ शुरू करने की घोषणा की है.

एसबीआई के योग्य ग्राहक बैंक शाखा में आए बिना योनो ऐप के माध्यम से एंड-टू-एंड डिजिटल टू-व्हीलर लोन का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक 3 लाख रुपये तक की राशि के टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस लोन को लॉन्च करते हुए दिनेश खारा ने कहा, लोन की यह सुविधा ग्राहकों को सीधा विकास से जोड़ेगी. हमें उम्मीद है कि ‘एसबीआई ईजी राइड’ ऋण योजना हमारे ग्राहकों को एक सहज और यादगार दोपहिया वाहन चलाने का अनुभव प्रदान करेगी.”

नवंबर 2017 में लॉन्च होने के बाद से, योनो ने 89 मिलियन डाउनलोड और 42 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ ग्राहकों के बीच बड़ी मौजूदगी दर्ज कराई है. एसबीआई ने योनो प्लेटफॉर्म पर 20 से अधिक श्रेणियों में 110 से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भागीदारी की है.