Sunday , November 24 2024

हरदोई जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से सत्यापन हेतु उपलब्ध करायें:- कंचन भारती

हरदोई
वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती ने जनपद के समस्त पेंशनर धारकों को अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से सत्यापन की सुविधा प्रदान की गयी है। उन्होने कहा है कि पेंशनर अपने निवास के नजदीक किसी भी साइबर कैफे, जन सुविधा केन्द्र अथवा डाक घर के माध्यम से आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा पीपीओ संख्या के साथ कोषागार की वेबसाइट jeevanprmaan.gov.in  पर जीवन प्रमाण पर जमा करायें तथा पेंशनर अपना पीपीओ संख्या कोषवानी वेबसाइट www.koshvni.up.in  से प्राप्त कर सकते है।
उन्होने कहा है कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनते ही वह कोषागार में दिखने लगेगा और पेंशनरों को किसी प्रकार का प्रिंट या हार्डकापी कोषागार में जमा करने की आवश्यकता नहीं है और कोषागार की ओर से किसी पेंशनर से ओटीपी नहीं मांगा जाता है तथा किसी को भी फोन पर ओटीपी मांगने पर न बतायें एवं पेंशनर अपने बैंक के माध्यम से बैंक थम्स के साथ भी जीवित प्रमाण पत्र भेज सकते है। उन्होने कहा है कि पेंशनर कोषागार के सम्बद्व कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष, आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पर प्रेषित करें तथा पेंशन से संबंधित कोई समस्या होने पर पेंशनर दूरभाष नम्बर-8765923771 या 05852-234732 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक फोन पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।