भ्रष्ट अफसरशाही व विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते किसानों की रोटी रोजी पर लगा ग्रहण”
बेनीगंज हरदोई/पिपरी गांव में विश्वबैंक परियोजना द्वारा संचालित राजकीय नलकूप संख्या_30 नलकूप वा विद्युत् विभाग की आंख मिचौली के खेल में बीते सन् 2014 से बंद पड़ा है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा कई बार दिए प्रार्थना पत्र के चलते इस नलकूप का रिबोर हुआ विद्युत लाइन खींची गई लेकिन बेनीगंज विद्युत् सबस्टेशन के कर्मचारियों द्वारा ऐसा कृत्य किया गया जिससे आज तक यह नलकूप संचालित नहीं हो सका जिसमें जिम्मेदार उच्चाधिकारियों सहित नजदीकी किसानों से बात करने पर पता चला कि नलकूप की बाधा कोई और नहीं इस पावर हाउस का लाइन मैन हरिनाम वर्मा ही है जिसने इस नलकूप से ट्रांसफार्मर को उतरवाकर बरगदिया स्थित नलकूप संख्या _24 पर लगा कर संचालित करा दिया वा नलकूप संख्या _30 के किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया नलकूप विभाग व विद्युत विभाग आज _7 वर्ष बीत जाने के बाद अपने विभाग का चोर पता नहीं कर पाया जिससे आज भी नलकूप संख्या _30 संचालित न हो पाया। वही लाइनमैन हरिनाम से फोन वार्ता पर जानकारी ली गई जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि बीते सन 2014 में, मैं लाइनमैन था ही नहीं मैं, तो लाइनमैन सीताराम का सहायक था मेरे सामने ट्रांसफार्मर उतारा गया पर विद्युत् ठेकेदारों द्वारा यह कार्य किया गया जिसके बारे में मैंने भी अपने तत्कालीन जेई से ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही पर उनके द्वारा अनसुना कर दिया गया। तो वहीं वर्तमान जेई महेंद्र सिंह पालीवाल के द्वारा यह कहकर मामले को अनसुना करने का प्रयास किया गया कि अब तो किसी प्रकार की मेरे पास एफ आई आर की कॉपी भी नहीं है जिसके तहत हम स्टीमेट बनाकर विभाग को भेज पाए। वहीं विश्वबैंक परियोजना के अवर अभियंता एवं विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा कहा गया है कि जल्द ही पुरानी फाइलों को देखते हुए ट्रांसफार्मर के बारे में पता लगाया जाएगा किसके द्वारा कहां पर गलती की गई है उसे दंडित किया जाएगा और इस नलकूप को संचालित कराए जाने का कार्य किया जाएगा। अफसोस है कि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी किसान के ही टैक्स के पैसे से वेतन लेते हैं तथा उसे भूखा मारने के लिए अपने हाल पर छोड़ देते हैं देखना यह है कि रबी बुवाई के सीजन में इस नलकूप पर जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें खुलेगी या बंद रहेगी आने वाला वक्त बताएगा। वहीं भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने नलकूप स्थल पर जाकर निरीक्षण करते हुए नलकूप ऑपरेटर हरिद्वारी लाल से जानकारियां ली उन्होंने इसे जल्द संचालित न कराए जाने की दशा में सब स्टेशन बेनीगंज विद्युत पावर हाउस पर अनिश्चितकाल धरने की चेतावनी दी है। कहा किसानों से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता किसानों को अगर कहीं पर कोई तकलीफ होगी तो उसको दूर कराने के लिए हम अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं।